शादी के नाम पर ऐसा फरेब ना तो आपने कभी देखा होगा, ना सुना होगा. मोटा दहेज लेकर दो घंटे के अंदर पूरा ससुराल ही गायब हो गया. पति, सास-ससुर या देवर-ननद किसी का भी नामोनिशान तक ढूंढे नहीं मिल रहा और घर की बहू दिल्ली में दर-दर भटक रही है.