बिहार के छपरा में पटना से सीवान जा रही एक निजी बस में अचानक भीषण आग लग गई. देखते ही देखते आग ने पूरी बस को अपनी चपेट में ले लिया. गनीमत ये रही कि हादसे में बस में सवार मुसाफिरों की जान बच गई. बस के ड्राइवर और कंडक्टर ने यात्रियों से बस से निकाल लिया और दूर कर दिया. लेकिन हादसे में पूरी बस जलकर खाक हो गई.देखें वीडियो.
In a shocking incident in Bihar, a bus travelling from Patna to Siwan caught fire. Fortunately, the passengers in the bus escaped unharmed. Watch the video for more details.