बिहार में पूरी तरह शराबबंदी है, लेकिन शराब माफिया का खौफ बंद नहीं हुआ है. मंगलवार को मुजफ्फरपुर के चैनपुर गांव में छापा मारने गई पुलिसपार्टी पर शराब माफिया के गुंडों ने हमला बोल दिया. इस हमले में दो दारोगा और एक चौकीदार बुरी तरह जख्मी हो गया.पटना के पीएमसीएच में जख्मी पड़े ये लोग गोपालगंज के पुलिसकर्मी हैं. पुलिसवालों के मुताबिक ये लोग मुजफ्फरपुर के पारु थाना क्षेत्र के चैनपुर गांव में शराब टैंकर मामले में आरोपी अजय राय के यहां छापा मारने पहुंचे थे. पुलिस टीम की अगुवाई कुचायकोट के दारोगा महेन्द्र कुमार कर रहे थे. जैसे ही पुलिसवाले चैनपुर गांव पहुंचे, राय के गुंडों ने लाठी, डंडे और फरसे से उन पर हमला बोल दिया.