scorecardresearch
 
Advertisement

बिहार बंद में RJD कार्यकर्ताओं ने नियम-कायदों को लगाई आग!

बिहार बंद में RJD कार्यकर्ताओं ने नियम-कायदों को लगाई आग!

बिहार बंद के लिए RJD की तरफ से एक एडवाइजरी जारी की गई थी. जिसमें बिहार बंद के दौरान नागरिकता कानून के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के तरीके बताए गए थे. लेकिन आज बिहार बंद को सफल बनाने के लिए RJD के कार्यकर्ताओं ने अपनी ही पार्टी द्वारा बताए गए नियम कायदों को कैसे आग लगा दी, ये आप इस वीडियो में देख सकते हैं, जिसमें एक तरफ RJD की एडवाइजरी है और दूसरी तरफ बिहार बंद के दौरान RJD कार्यकर्ताओं के एक्शन की तस्वीरें हैं.

RJD has issued an advisory for calling Bihar Bandh against the Citizenship Amendment Act. This advisory was to tell the ways for a silent protest. But today what the workers of RJD did, totally rejects this party advisory. Watch video.

Advertisement
Advertisement