scorecardresearch
 
Advertisement

बिहार: शख्स ने टल्ली होकर सड़क पर किया तमाशा, पुलिस ने याद दिलाई 'शराबबंदी'

बिहार: शख्स ने टल्ली होकर सड़क पर किया तमाशा, पुलिस ने याद दिलाई 'शराबबंदी'

बिहार के बेगूसराय में एक शराबी ने सड़क पर तमाशा खड़ा कर दिया. ये हाल तब है, जब बिहार में शराबबंदी लागू है. टल्ली होकर सड़क पर लड़खड़ाता शख्स ये दलील दे रहा है कि उसने चोरी नहीं की है लेकिन ये बिहार है. शराबबंदी के दौर में अगर टल्ली होकर घूम रहे हैं तो चोरी तो मानी ही जाएगी. इसलिए नीतीश की चौकस पुलिस फौरन शराब पीने वाले को कानून का पाठ पढ़ाने मौके पर पहुंच गई. देखें वीडियो.

A man created ruckus on the road in Begusarai district of Bihar. Despite blanket ban on liquor, the man was shouting on roads in inebriated state. Police reached the spot after getting information. Watch this video to know what happened next.

Advertisement
Advertisement