scorecardresearch
 
Advertisement

बिहार: सड़क हादसे से भड़के लोगों ने ट्रकों में लगाई आग, चोरी किया पेट्रोल

बिहार: सड़क हादसे से भड़के लोगों ने ट्रकों में लगाई आग, चोरी किया पेट्रोल

बिहार के भागलपुर जिले के जगदीशपुर में लोगों ने करीब दर्जन भर ट्रकों में आग लगा दी. लोगों का गुस्सा उस समय भड़का जब एक ट्रक ने बाइक सवार को कुचल दिया जिसमें उसकी मौत हो गई. गुस्साए लोगों ने कुचलने वाले ट्रक के साथ-साथ कई दूसरे ट्रकों को भी आग के हवाले कर दिया. वहीं 40 से 50 ट्रकों में जमकर तोड़फोड़ की है. इस तोड़फोड़ का फायदा उठाते हुए कुछ लोग ट्रकों से डीजल चुराते भी नजर आए. इस घटना के बाद भागलपुर-दुमका हाईवे पर तनाव बना हुआ है. देखें वीडियो.

A high-speed uncontrolled truck crushed a young man. He died on the spot. After this, thousands of innocent people succumbed to public outrage. The crowd blocked the road fiercely. Also, people stole fuel from trucks. Watch video.

Advertisement
Advertisement