मोदी सरकार में मंत्री गिरिराज सिंह बाढ़ राहत को लेकर आत्महत्या की चेतावनी दे रहे हैं. गिरिराज सिंह ने कहा कि बेगूसराय में लोग बाढ़ से परेशान हैं. ऐसे में आवाज नहीं उठाएं तो क्या आत्महत्या कर लें? गिरिराज सिंह के इस बयान के बाद जेडीयू नेता संजय सिंह ने पलटवार किया है. देखें, बीजेपी-जेडीयू में खुल्लम- खुल्ला खटास.
Is everything not ok between JDU- BJP in Bihar? The statement by Giriraj Singh is saying so. Few days ago, Giriraj Singh while talking about the flood situation in Bihar said that people of Begusarai are reeling with floods, in such situation, should I commit suicide? Now, JDU leader has come up with the answer for Giriraj Singh. Watch video.