बिहार बोर्ड के टॉपर की 24 साल की उम्र सुनकर ही आप चौंक रहे होंगे लेकिन अब ये बड़ा खुलासा हुआ है कि आर्ट्स टॉपर गणेश कुमार 24 के नहीं बल्कि 42 साल के हैं. गणेश को गिरफ्तार कर लिया गया है. गणेश कुमार की उम्र और काबिलियत पर जब सवाल उठने शुरू हुए थे तो कई नेता और मंत्री उसके समर्थन में खड़े हो गए थे. गणेश कुमार की काबिलियत और कामयाबी का जश्न भी मनाया गया लेकिन बोर्ड ने जब उसकी उम्र का खुलासा किया तो मामला ही पलट गया.