scorecardresearch
 
Advertisement

चमकी बुखार से मरने वाले बच्चों की तादात 140 पहुंची

चमकी बुखार से मरने वाले बच्चों की तादात 140 पहुंची

बिहार (Bihar) में चमकी बुखार (Chamki Fever) का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है और मौत का आंकड़ा भी रुक नहीं रहा है. शुक्रवार सुबह तक पूरे राज्य में इस बीमारी की वजह से मरने वालों की संख्या 140 हो गई है. जबकि सिर्फ मुज्जफरपुर (Muzaffarpur) में मरने वालों का आंकड़ा 122 है. बीते कुछ दिनों से लगातार इस बीमारी का कहर बढ़ रहा है, जिसके कारण राज्य की नीतीश कुमार सरकार हर किसी के निशाने पर है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने गुरुवार को कुछ अस्पतालों का दौरा भी किया था, लेकिन वह उन मरीजों से मिले थे जो लू के कारण अस्पताल में भर्ती हैं. गौरतलब है कि चमकी बुखार के कारण बिहार में हाहाकार मचा है और अस्पतालों में बच्चों के भर्ती होने की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है.

Havoc of fever Chamki in Bihar is getting intensified day by day. The death toll due to fever Chamki in Bihar has reached 140. Everyone has targeted Nitish government for the loss of lives of children in Bihar. CM Nitish Kumar has visited few hospitals on Thursday to take the stock of situation. Watch video.

Advertisement
Advertisement