scorecardresearch
 
Advertisement

मुजफ्फरपुर में CM नितीश कुमार को दिखाए गए काले झंडे

मुजफ्फरपुर में CM नितीश कुमार को दिखाए गए काले झंडे

मुजफ्फरपुर पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर राजनीतिक दल के कार्यकर्ताओं ने उनकी गाडी पर कालिख फेंकी और उन्हें काले झंडे दिखाए. बाद में पुलिस ने दौड़ाकर दो लोगों को पकड लिया है. नीतीश कुमार यहां मेडिकल कॉलेज अस्पताल में योजनाओं की शुरूआत करने आए थे. गरीब जनक्रांति के कार्यकर्ताओं का हंगामे के पीछे हाथ बताया जा रहा है.

Bihar Chief Minister Nitish Kumar faced protest in Muzaffarnagar. Workers of a political party threw black ink on his car, black flags were also shown to him. Nitish Kumar had reached a medical college in Muzaffarnagar to start some schemes. The Police have arrested two people in the case. Watch video.

Advertisement
Advertisement