बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना के पुस्तक मेले का उद्घाटन किया. हालांकि उद्घाटन से कहीं ज्यादा बड़ी खबर ये रही कि उन्होंने वहां कमल की तस्वीर में रंग भरा. ये तस्वीर जानी-मानी मधुबनी पेंटर बौया देवी ने उनके सामने रखी थी, जिसका विशुद्ध रूप से कोई राजनीतिक सरोकार नहीं था.कमल से किनारा कर चुके नीतीश इस कमल से खुद को किनारे नहीं कर सके. उन्होंने उसमें रंग भरना शुरू कर दिया. मेले का मौका सियासी नहीं था और बौया देवी ने किसी राजनीतिक कमल का चित्र नहीं खींचा था. चूंकि कमल बीजेपी का चिन्ह है, इसलिए नीतीश के उसमें रंग भरने पर सवाल उठाए गए.
bihar cm nitish kumar in patna book fair coloured lotus