scorecardresearch
 
Advertisement

नीतीश ने किया मंत्रिमंडल का विस्तार, BJP के हाथ खाली

नीतीश ने किया मंत्रिमंडल का विस्तार, BJP के हाथ खाली

मोदी कैबिनेट में जेडीयू को सिर्फ एक मंत्री कोटा मिला तो नीतीश कुमार नाराज हो गए. नीतीश कुमार ने विस्तार का बदला विस्तार से लिया. बिहार में आज नीतीश कुमार ने अपने मंत्रिमंडल का विस्तार किया और जेडीयू(JDU) कोटे से 8 मंत्रियों को शपथ दिलवाई. सवाल है कि क्या ये बीजेपी-जेडीयू के रिश्ते में दरार का संकेत है. हालांकि, उप-मुख्यमंत्री सुशील मोदी ने साफ किया कि बीजेपी बाद में अपने कोटे के पद भरेगी.

Bihar chief minister Nitish Kumar expanded his cabinet on Sunday and included eight leaders of the Janata Dal United(JDU) leaving the Bharatiya Janata Party(BJP) stumped. This comes days after Janata Dal (United) was allocated only Cabinet berth in the new Narendra Modi government. There were reports that Nitish Kumar was upset with the BJP over the Cabinet berth episode by he denied the allegations. So, what is cooking in the mind of Nitish, time will tell.

Advertisement
Advertisement