scorecardresearch
 
Advertisement

दिल्ली में सीएम नीतीश कुमार, बिहार में क्रिमिनल ने मचाया हाहाकार

दिल्ली में सीएम नीतीश कुमार, बिहार में क्रिमिनल ने मचाया हाहाकार

बिहार के सीएम नीतीश कुमार एनडीए में सीटों की सौदेबाजी करने दिल्ली में मशगूल हैं, इस बीच उनके बिहार में क्राइम का ग्राफ टॉप पर पहुंच गया है. दरभंगा में कंस्ट्रक्शन कंपनी के कर्मचारी को मार दिया गया. वहीं मुजफ्फरपुर में युवक की हत्या के बाद लोगों का हंगामा बरपने लगा है. दो दिन पहले एक कारोबारी को मार दिया गया था और अपराधी अब तक फरार हैं. ये एक बानगी है सुशासन बाबू के सुशासन की पोल खोल कर रख दी है.

Bihar Chief Minister Nitish Kumar is busy in sharing the seats in the NDA, in the meanwhile, crime graph has reached the top in Bihar. The construction company employee was killed in Darbhanga. At the same time, after the murder of the youth in Muzaffarpur, people are beginning to rage. Two businessmen were killed two days ago and criminals are still absconding. This is a exalmpl of the good governance of Sushasan Babu.

Advertisement
Advertisement