बिहार में बेकाबू भीड़ कानून हाथ में लेकर खुद इंसाफ देने उतर आई. नालंदा में हत्या के आरोपी पर भीड़ का कहर इस कदर बरपा कि रौंगटे खड़े हो जाएं. शहर में कारोबारी की हत्या कर भागते एक आरोपी को भीड़ ने दबोचा और पहले छत से नीचे फेंक दिया फिर मारपीट की. और लहूलुहान आरोपी को जिंदा जलाने की कोशिश की. दूसरी घटना वैशाली की है जहां भीड़ के हत्थे लगे एक चोर की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई. देखें- ये पूरा वीडियो.