बिहार के दरभंगा में बाढ़ ने त्रासदी मचा दी है. काकरघाटी में बाढ़ बेहद भयावह स्थिति में पहुंच गई है. बाढ़ की वजह से कई इलाके पानी में जलमग्न हैं. मैदान समुद्र में तब्दील हो गए हैं. हर तरफ पानी ही पानी नजर आ रहा है. बाढ़ में एक सरकारी अस्पताल भी डूब गया है. नीचे का पूरा फ्लोर पानी में डूब गया है. चारो तरफ जल तांडव की तस्वीरें नजर आ रही हैं. बाढ़ की वजह से लाखों की आबादी प्रभावित हुई है. कमलाबवान नदी ने इलाके में त्रासदी मचा दी है. देखें आज तक संवाददाता रोहित कुमार सिंह की ग्राउंड रिपोर्ट.