scorecardresearch
 
Advertisement

डिप्टी सीएम को झेलना पड़ा पड़ोस का गुस्सा

डिप्टी सीएम को झेलना पड़ा पड़ोस का गुस्सा

पटना में डिप्टी सीएम अपने पुश्तैनी घर में ही घिर गए. राजेंद्र नगर में उनके घर के बाहर मोहल्ले के लोग जमा हो गए और नारेबाजी करने लगे. लोगों का आरोप है कि जब राजेंद्र नगर डूब रहा था तो डिप्टी सीएम साहब खुद निकल गए और जनता को उनके हाल पर छोड़ दिया. ये लोग सरकारी की बदइंतजामी से भी नाराज नजर आए. ये वही घर है जहां डिप्टी सीएम बाढ़ के दौरान तीन दिन तक फंसे रहे थे. बाद में NDRF की टीम ने उन्हें और उनके परिवार को रेस्क्यू किया था.

Residents of Rajendra Nagar here staged a protest outside the residence of Deputy Chief Minister Sushil Kumar Modi on Sunday for failure to tackle flooding in the neighbourhood. Mr. Modi, along with his family, had to be evacuated by the Patna District Magistrate from the first floor of his residence, which remains flooded for over a week now.

Advertisement
Advertisement