बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मौत का केस दो राज्यों की सियासत की बीच फंसती दिख रही है. पुलिस कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं. बिहार डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने कहा कि मुंबई पहुंची बिहार पुलिस के अधिकारियों के खिलाफ कोई मुकादमा दर्ज नहीं हुआ है. मुकादमे की बात फेक है. गुप्तेश्वर पांडेय ने कहा मुंबई के पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह से इस मुद्दे पर चर्चा हुई. देखें वीडियो.
Bihar DGP Gupteshwar Pandey said no police case filed against Bihar police in Mumbai. His statement came after reports doing rounds of Mumbai police have filed a case against Bihar officers who went to investigate the Bollywood actor Sushant Singh Rajput death case. Watch the video to know more.