बिहार चुनाव में वोटकटवा पर बवाल मचा है. बीजेपी ने एलजेपी को वोटकटवा पार्टी कहा तो चिराग पासवान को गहरा धक्का लगा है. लेकिन चिराग इसके पीछे नीतीश का हाथ बता रहे हैं. वो लगातार सीएम नीतीश को कोस रहे हैं. आज भी चिराग ने नीतीश पर निशाना साधते हुए साफ कह दिया कि अगर चुनाव बाद नीतीश सीएम बने तो वो एनडीए का नहीं रहेंगे हिस्सा. बिहार में अभी वोटों का बटन दबा नहीं कि वोटकटवा पर बवाल तेज हो गया है. जुबान तीखी हो गई है. आमने-सामने दुनिया की सबसे बड़ी लोकतांत्रिक पार्टी और बिहार की एक छोटी पार्टी आ गई है. जिसके साथ बीजेपी केंद्र में गलबहियां कर रही है उसी को जावड़ेकर ने वोटकटवा क्या कहा, हत्थे से उखड़ गए चिराग पासवान. 24 घंटे बाद भी उनका गुस्सा कम नहीं हुआ है. लिहाजा आज भी उन्होंने जुबान का तोप खोला तो जरुर लेकिन निशाने पर थे नीतीश कुमार. देखिए देशतक, रोहित सरदाना के साथ.