तीन राज्यों में बीजेपी की हार के बाद NDA के एक और सहयोगी ने बागी तेवर दिखाए हैं. लोकजनशक्ति पार्टी के नेता चिराग पासवान ने कहा है कि बीजेपी सीट बंटवारे का मामला सहयोगियों के साथ सम्मानपूर्वक निपटाएं. चिराग ये कहने से भी नहीं हिचके कि देरी से नुकसान हो सकता है. इधर तीन राज्यों में बीजेपी सत्ता से बेदखल हुई और उधर सहयोगियों के बीच बगावत के सुर तेज हो गए. 2019 के चुनाव में सीटों के लिए एक अरसे से मोलभाव कर रहे पासवान के तेवर एकदम से सख्त हो गए हैं. रामविलास पासवान के बेटे चिराग ने मंगलवार को एक के बाद एक दो ट्वीट करके अपने इरादों का इशारा दे दिया.
Chirag Paswan tweeted that the NDA was passing through a critical phase after the exits of the RLSP and the TDP, and that in such a situation, the BJP should address the concerns of the other parties left in the alliance in a timely and respectful manner. LJP has warned the coalition saying it may suffer a loss if seat sharing agreement for 2019 Lok Sabha elections is not finalised on time.