scorecardresearch
 
Advertisement

JDU से निष्कासित श्याम रजक ने दिया विधायक पद से इस्तीफा, देखें क्या बोले

JDU से निष्कासित श्याम रजक ने दिया विधायक पद से इस्तीफा, देखें क्या बोले

बिहार में चुनाव से पहले राजनीतिक उठापटक शुरू हो गया है. बर्खास्त किए गए मंत्री श्याम रजक ने विधायकी छोड़ दी है. उन्होंने विधानसभा स्पीकर विजय चौधरी को अपना इस्तीफा दे दिया है. गौरतलब है कि श्याम रजक, जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) छोड़ने वाले थे, उससे पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उन्हें मंत्री पद और पार्टी से हटा दिया था. देखें इस्तीफा देने के बाद क्या बोले श्याम रजक.

Janata Dal (United) leader Shyam Rajak, who was sacked as industries minister in Bihar and removed from the party, on Monday handed over his resignation to the speaker. Watch what he said after the resignation.

Advertisement
Advertisement