scorecardresearch
 
Advertisement

बिहार में चुनाव से पहले 'पोस्टर वार'- नीतीश के 15 साल Vs लालू के 15 साल

बिहार में चुनाव से पहले 'पोस्टर वार'- नीतीश के 15 साल Vs लालू के 15 साल

पटना में जेडीयू(JDU) ने अब पोस्टर के जरिए आरजेडी पर हमला बोला है. अगले साल होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव से पहले सियासत अब धीरे-धीरे गरमाने लगी है. इसी कड़ी में जेडीयू ने एक पोस्टर जारी किया है जहां पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के 15 साल के शासनकाल की तुलना 1990-2005 के बीच लालू-राबड़ी शासनकाल से की गई है. नीतीश के 15 साल के शासनकाल की तुलना जहां एक सफेद कबूतर से की गई है जो कि शांति का प्रतीक होता है वहीं दूसरी तरफ लालू-राबड़ी शासनकाल की तुलना एक गिद्ध से की गई है जो कि डर और विनाश का प्रतीक है.

With Bihar assembly elections are still at least a year away, a poster war has erupted in Patna with Janata Dal United(JDU) putting up hoardings in the city hailing the chief minster Nitish Kumar. The poster compared the 15 years of Nitish government and 15 years of Lalu-Rabri regime. While JDU has been represented by dove(sign of peace), RJD has been shown as a vulture in the poster. Watch this report.

Advertisement
Advertisement