बिहार में मूसलाधार बारिश से जगह-जगह सड़कें भी ध्वस्त हो गई हैं. सहरसा और सुपौल को जोड़ने वाली सड़क टूट गई है. सड़कों में भारी बारिश के चलते बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं. बाढ़ और बरसात के बाद मुख्य सड़क मार्ग गड्ढे में तब्दील हो गया है. सड़क निर्माण को लेकर लगातार सवाल खड़े किए जा रहे हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि यहां रोजाना 10 से 20 दुर्घटनाएं होती हैं. देखें पूरी रिपोर्ट.
Flood have destroyed linking highway between Saharsa and Supaul. Heavy rainfall and flood affected most of the areas. People are raising questions at authorities. Watch Ground report.