scorecardresearch
 
Advertisement

पटना में और बिगड़ सकते हैं हालात, मौसम विभाग ने बजा दी खतरे की घंटी

पटना में और बिगड़ सकते हैं हालात, मौसम विभाग ने बजा दी खतरे की घंटी

जैसे ही लगा कि पटना में जिंदगी पटरी पर लौट रही है, पानी की परेशानी कम हो रही है, वैसे ही मौसम विभाग ने खतरे की घंटी बजा दी. आज और कल पटना में भारी बारिश की चेतावनी है. दो दिन पटना के आसमान से कभी भी आफत बरस सकती है. अगर बादल बरसे तो हालात और बिगड़ जाएंगे. मौसम विभाग ने आज और कल के लिए ऑरेज अलर्ट जारी किया है. पटना, वैशाली, बेगूसराय, खगड़िया में दो दिन तक भारी बारिश हो सकती है.

Rainwater begun to recede from several areas of the capital of Bihar. Meanwhile Indian Meteorological Department has issued an orange alert in Patna, Vaishali, Begusarai and Khagaria districts of Bihar for next two days. The National Disaster Response Force (NDRF) and state authorities are on alert to relief and rescue operations.

Advertisement
Advertisement