scorecardresearch
 
Advertisement

VIDEO: 8 साल में बना पुल ढहा, महीने भर पहले नीतीश ने किया था उद्घाटन!

VIDEO: 8 साल में बना पुल ढहा, महीने भर पहले नीतीश ने किया था उद्घाटन!

बिहार डबल मुसीबत से जूझ रहा है. एक तो बाढ़ का कहर और दूसरी तरफ कोरोना की मार, ऊपर से सरकार की नाकामी. इन के बीच एक तस्वीर दिखाते हैं गोपाल गंज की जहां सतर घाटल पुल का एक हिस्सा ही ढह गया. एक महीने पहले ही पुल का उद्धाटन हुआ था और 264 करोड की लागत पानी में बह गई . 16 जून को सीएम नीतीश कुमार ने पटना से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इस महासेतू का उद्घाटन किया था. पुल को बनने में 8 साल लगे और ढहने में सिर्फ एक महीना. देखें वीडियो.

Due to heavy rains and floods, a part of the Sattarghat road bridge suffered erosion and collapsed on Wednesday leading to traffic congestion. The bridge was inaugurated by the Chief Minister a month back. The construction of the bridge was completed in 8 years. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement