बिहार के गोपालगंज में पुल ढहने पर आरजेडी के नेता तेजस्वी यादव ने राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा है. तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार को भ्रष्टाचार का भीष्म पितामह करार दिया है. तेजस्वी ने कहा कि नीतीश कुमार सिर्फ दिखावे के लिए काम कर रहे हैं.तेजस्वी यादव ने कहा कि सिर्फ पुल ही नहीं टूटा है, बल्कि जो बांध बना था वो भी साथ में टूटा है. बिहार में सबकुछ भगवान भरोसे है. आरजेडी नेता ने कहा कि इससे पहले भी भागलपुर में एक पुल टूटा था. नीतीश कुमार सिर्फ दिखावे के लिए काम कर रहे हैं. नीतीश कुमार भ्रष्टाचार के भीष्म पितामह हो गए हैं. इस वीडियो में देखें और क्या बोले तेजस्वी यादव.
Amid the flood fury and coronavirus crisis, RJD leader Tejashwi Yadav launched a scathing attack on Bihar CM Nitish Kumar. In an exclusive interaction with AajTak,Tejashwi Yadav said that Nitish Kumar is the Bhism Pitamah of the organised corruption. Watch the video to see what else he said.