इस समय बिहार मौसम की मार झेल रहा है. बिहार के कुछ इलाकों में पानी भरा हुआ है. इस जल जमाव के कारण बिहार में जिंदगी बेहाल हो गई है. ऐसे हालात में बिहार से एक तस्वीर सामने आ रही है. डॉक्टरों की एक टोली ट्रैक्टर पर सवार होकर अस्पताल जा रहे हैं. देखें वीडियो.दंगल में देखिए सुशील मोदी ने मीडिया के सवालों से कैसे झाड़ा पल्ला...
Bihar is reeling with the worst flood. Almost every part in Bihar is submerged in water. Waterlogging at several parts in the state has derailed normal lives. Under such a situation, a picture of doctors going to the hospital on a tractor has come into the light. Watch video.