बिहार में बाढ़ से हाहाकार है. यहां भारी बारिश के बीच नदियों ने रौद्र रूप ले लिया है. कई जगहों पर तटबंध टूटने से आफत बरस रही है तो कई गांव का संपर्क टूट चुका है. इस वीडियो में देखें कैसे जिस बांध पर पानी को कंट्रोल करने की जिम्मेदारी थी वो बांध पत्तों की तरह बह गया. तटबंध टूटने के साथ ही मानों आसपास के इलाकों में पानी के साथ मुसीबत ने पांव पसार दिए. गंडक नदी पर ये बांध बनाया गया था. वहीं गोपालगंज में दो बंधा टूटने से चारों ओर तबाही ही तबाही नजर आ रही है, कमर भर पानी भर चुका है और लगातार ये खतरा बढ़ता जा रहा है. डरे सहमे ग्रामीण अब सुरक्षित जगह पर पलायन करने लगे हैं. देखें वीडियो.