पटना में बरसाती बाढ़ से परेशानी जारी.  बारिश कल से थमी है लेकिन कई इलाको मे पानी अब भी भरा है.  पीएम मोदी ने तीन दिन बाद ट्वीट कर हर संभव मदद का भरोसा दिया है.  NDRF के बोट और वायु सेना के हेलिकॉप्टर मदद कर रहे हैं.