scorecardresearch
 
Advertisement

ब‍िहार: पानी में धंस गई यात्रियों से भरी बस, फ‍िर भी लोगों की आवाजाही जारी

ब‍िहार: पानी में धंस गई यात्रियों से भरी बस, फ‍िर भी लोगों की आवाजाही जारी

बिहार में बाढ़ का कहर जारी है. यहां गांव के गांव पानी में डूब गए हैं. लोगों के पास ना साफ पानी है और ना ही दवा. देखें कैसे बिहार की सड़कों पर सैलाब आया हुआ है फिर भी लोग जानलेवा सफर को मजबूर हैं. देखिए कैसे एक बस पानी में धस गई और यात्रियों को जैसे तैसे निकाला गया. लेकिन मजबूरी देखिए इसके बावजूद सड़क पर लोगों की आवाजाही जारी है.

The flood fury in Bihar has thrown the normal lives out of gear. Roads are submerged into the floodwater. In this video, we will show you how a bus carrying passengers got stuck into floodwater. Also, watch how a building collapsed due to floodwater.

Advertisement
Advertisement