बिहार में बाढ़ का पानी तेजी से बढ़ता जा रहा है. 12 जिले डूब गए हैं. उत्तर बिहार की नदियां सब कुछ डुबोने पर आमादा है. बाढ़ से लोगों की जीना मुहाल है. घर-बार डूब गए रास्तों पर पानी का कब्जा है. बस भगवान भरोसे लोग दुबके पड़े हैं. बारिश और नेपाल के पानी से पूरा उत्तर बिहार बाढ़ की चपेट में है. कोसी क्षेत्र त्राहिमाम-त्राहिमाम कर रहा है. अब तक 34 लोगों की मौत हो चुकी है. सीतामढ़ी में सबसे ज्यादा तबाही है. यहां 10 लोग बाढ़ की भेंट चढ़ गए. शहर तक पानी घुस आया. यहां से गुजरने वाला नेशनल हाइवे समंदर बन गया है.