scorecardresearch
 
Advertisement

बाढ़ में फंसा बीमार बच्चा, खुद नाव बनाकर ले चले अस्पताल! देखें बिहार का हाल

बाढ़ में फंसा बीमार बच्चा, खुद नाव बनाकर ले चले अस्पताल! देखें बिहार का हाल

बिहार में बाढ़ ने त्रासदी मचा दी है. बाढ़ की वजह से 10 से ज्यादा जिलों में संकट में जिंदगी है. नेपाल से आने वाली कई नदियों में उफान है, जिसकी वजह से खतरे में जान है. डूबते बिहार की सुधि लेने वाला कोई नहीं है. उत्तर बिहार में सैलाब उमड़ आया है. हर साल बिहार में ऐसा ही हाहाकार मचता है. लोग बेबस होकर अपना घर छोड़ने को मजबूर हैं. गोपाल गंज में एक परिवार में बाढ़ में बीमार बच्चा बाढ़ में फंसा तो लोग खुद नाव बनाकर अस्पताल ले गए. देखिए बेहद खास रिपोर्ट.

Advertisement
Advertisement