scorecardresearch
 
Advertisement

VIDEO: तकलीफ पूछी तो रोने लगी महिला! बिहार में बाढ़ से कैसी मची तबाही

VIDEO: तकलीफ पूछी तो रोने लगी महिला! बिहार में बाढ़ से कैसी मची तबाही

बिहार में बारिश ने तबाही मचाई हुई है. उत्तर बिहार का एक बड़ा हिस्सा पानी की ताकत से कराह रहा है. आजतक की टीम जब पूर्वी चंपारण के गांवों में पहुंची तो बाढ़ की विभीषिका से सामना हुआ. बाढ़ का पानी कबतक उतरेगा इसका कुछ पता नही. यहां के निवासियों को ऐसे में ना ही साफ पानी है और ना ही खाना. बिहार में बाढ़ मौसम की तरह आती है. लोगों को पता है ज्यादा बारिश के बाद बाढ़ की विभीषिका झेलनी पड़ेगी. साल बदलते हैं, महीने बदलते हैं, लेकिन बिहार की कहानी वही रहती है. देखें बिहार की बाढ़ पर आजतक की ये ग्राउंड रिपोर्ट.

Advertisement
Advertisement