scorecardresearch
 
Advertisement

बिहार की बाढ़ में फंसी नामी लोक गायिका शारदा सिन्हा, 18 घंटे बाद हुई रेस्‍क्‍यू तो यूं छलकाया दर्द

बिहार की बाढ़ में फंसी नामी लोक गायिका शारदा सिन्हा, 18 घंटे बाद हुई रेस्‍क्‍यू तो यूं छलकाया दर्द

बिहार में बाढ़ का प्रकोप जारी है. डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी के बाद अब प्रसिद्ध लोक गायिका शारदा सिन्हा को बाढ़ में फंसने के 18 घंटे बाद रेस्क्यू कर लिया गया है. लोक गायिका शारदा सिन्हा ने इससे पहले भी सोशल मीडिया पर लोगों से मदद के लिए गुहार लगाई थी. वे अपने परिवार के साथ राजेंद्र नगर स्थित अपने घर में फंसी हुई थीं. शारदा सिन्हा ने इस बिहार में बाढ़ पीड़ा को व्यक्त करते हुए गीत गाया. देखें वीडियो.

The fury of flood continues to trouble Bihar. Famous folk singer, Sharda Sinha has been rescued after 18 hours. After getting rescued from the floods, Sharda Sinha sang a song to explain the pain of Bihar people stuck in floods. Watch video.

Advertisement
Advertisement