बिहार में आज से 15 दिनों का लॉकडाउन है. इस वीडियो में हम आपको दिखाएंगे कि कोरोना से बिहार किस लापरवाही से लड़ रहा है. लेकिन बिहार में भ्रष्टाचार की जड़ें कितनी गहरी हैं इसकी भी पोल खुल गई है. गोपालगंज में सरकार ने 264 की लागत से पुल बनाया लेकिन उसे जोड़ेन वाले एप्रोच रोड ऐसे पानी में बह गया कि नया-नवेला पुल किसी काम का ना रहा. देखें बिहार की पोल खोलती कुछ तस्वीरें.