scorecardresearch
 
Advertisement

कच्चे घरों में घुटने भर पानी, खतरे में जान! देखें बिहार के सहरसा से ग्राउंड रिपोर्ट

कच्चे घरों में घुटने भर पानी, खतरे में जान! देखें बिहार के सहरसा से ग्राउंड रिपोर्ट

असम और बिहार में बाढ़ की विभीषिका सीमाएं तोड़ने पर आमादा है. बिहार में कोशी तो असम में ब्रह्मपुत्र का हाहाकार है. बाढ़ की मार झेल रहे बिहार को अब तक कोई राहत नहीं मिली है. करीब दर्जन भर जिले जल प्रलय के शिकार हैं. नदियां उफान पर हैं और सब कुछ बहा ले जाने पर आमादा हैं. आजतक संवाददाता रोहित कुमार सहरसा के एक गांव पहुंचे तो वहां का हाल दिल दहला देने वाला था. पूरा इलाका बाढ़ के चंगुल में फंसकर जैसे चीत्कार कर रहा था. देखिए ये रिपोर्ट.

A maximum of 19 NDRF teams have been deployed in Bihar, followed by 12 in Assam, a spokesperson of the force said. Heavy rainfall in the catchment areas of the Gandak river in Nepal has led to the discharge of excess water from the Valmikinagar barrage in West Champaran district, flooding parts of north Bihar. Aajtak correspondent Rohit Kumar went in the village of Bihar. Watch this ground report.

Advertisement
Advertisement