पटना रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर चार पर गुरुवार को एक बच्ची का सिर लोहे के ग्रिल में फंस गया. बच्ची पूर्णिया जिले की रहने वाली है. वह अपने माता-पिता के साथ भाकपा माले की रैली में आई थी. मौके पर मौजूद लोगों ने काफी कोशिश के बाद बच्ची की जान बचाई.
At Patna Railway Station platform number four a baby girl head was stuck in iron grill.