'टबैको इज़ इन्जुरीअस फॉर हेल्थ' और इसी बात को ध्यान में रखते हुए बिहार सरकार, बिहार में खैनी के बिक्री और खपत दोनों पर पाबंदी लगाने का फैसला कर रही है. बिहार सरकार नेकेंद्र सरकार को एक पत्र लिखकर आग्रह किया है कि इसे फूड प्रोडक्ट में लाया जाए. अगर एक बार FSSAI द्वारा ये आवेदन लागू हो जाता है तो सरकार के पास सेहत को ध्यान में रखते हुए इसे बंद करने की ताकत मिल जाएगी.