बिहार में विगत दो दिन में कोरोना के 1076 नए पॉजिटिव मामले मिले हैं. नए केस मिलने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या 27545 पर पहुंच गई है. विगत 24 घंटे में 938 लोग ठीक हुए हैं. अब तक 17535 संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं. स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार को पिछले दो दिन का बैकलॉक जारी कर बताया कि 18 जुलाई को 727 जबकि 19 जुलाई को हुई जांच में 349 मरीज मिले हैं. राज्य में कोरोना से स्वास्थ्य व्यवस्थाएं पूरी तरह घुटनों पर हैं. बिहार में कोरोना पेशेंट मारे मारे क्यों फिर रहे हैं. कोरोना के आंकड़ों को कम रखने का ये मेड इन बिहार स्टाइल है. टेस्ट मत करो, करो तो एडमिट मत करो. वो भी कर लिया तो उपचार की अपेक्षा मत करो. देखिए ये रिपोर्ट.
The visit by the three-member team led by Joint Secretary Lav Agarwal comes amid allegations of poor handling of the COVID-19 situation by the Nitish Kumar government. The state reported over 1,700 cases on Saturday. Several videos have been circulating on social media in which people are complaining about inadequate facilities and negligence at state-run hospitals. Watch video.