बिहार के हाजीपुर में एक चोर ने लाखों के मोबाइल फोन चोरी कर लिए. CCTV फुटेज में चोरी की वारदात कैद हो गई. चोर बैग में महंगे-महंगे फोन चुराकर ले गया. दुकान से करीब 7 लाख के मोबाइल और 50 हजार कैश चोरी हुआ. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर की तलाश कर रही है.
A robber looted expensive mobile phones worth Rs 7 lakh and Rs 50,000 cash from a shop in Hajipur city of Bihar. The crime was caught on CCTV camera installed in the shop. Police have launched probe in this connection.