बिहार में लोगों पर चौतरफा मार पड़ रही है. एक तरफ कोरोना का कहर राज्य में लगातर बढ़ता जा रहा है. बिहार में कोरोना के मामले 21 हजार के पार हो गए हैं और 180 से ज्यादा लोगों ने जान गंवा दी है. कोरोना के बढ़ते प्रसार के मद्देनजर 31 जुलाई तक राज्य में लॉकडाउन है. जब दिल्ली और मुंबई जैसे शहर कोरोना से कराह रहे थे, तब बिहार में संक्रमितों की संख्या बहुत कम थी. अब जब मामले तेजी से बढ़ गए तो नीतीश सरकार ने लॉकडाउन का फैसला किया है. दूसरी तरफ उत्तर बिहार में बाढ़ से हाहाकार मचा हुआ है. बाढ़ का पानी लोगों के लिए मुसीबत बन गया है. गोपालगंज जिले से एक तस्वीर सामने आई है जो कि सरकार के दावों की पोल खोल रही है. देखें वीडियो.