कोरोना की मार से बिहार मंझधार में है. कोरोना ने बिहार में हाहाकार मचा दिया है. स्वास्थ्य सेवाओं पर लगातार कई गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं. स्वास्थ्य विशेषज्ञों का दावा है कि लोगों ने बिहार में सोशल डिस्टेसिंग का पालन नहीं किया, जिसके चलते अचानक कोरोना संक्रमण के केस तेजी से बढ़ गए. बिहार में कोरोना संक्रमण के मामले 25 हजार पार कर गए हैं. पटना का एनएमसीएच अस्पताल से हैरान कर देने वाला एक मामला सामने आया है. अस्पताल के बाहर एक कोरोना पॉजिटिव शख्स 3 घंटे तक अपनी गाड़ी में बैठा रहा, लेकिन मौके पर मेडिकल स्टाफ नदारद है. शख्स खुद ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर अस्पताल के बाहर पहुंचा था. देखें पूरी रिपोर्ट.
Bihar heading towards becoming Global Covid-19 Hotspot. Healthcare systems are now in question. Health experts are saying that pepole are avoiding social distancing norms. Bihar Covid infection cases crossed 25,000. A person in a reputed hospital carried himself an oxygen cylinder and waited 3 hours to admit in hospital. Doctors were not at the Hospital. To know more Watch full Video.