बिहार प्रदेश में इंटरमीडिएट के रिजल्ट घोषित हो गए हैं. 24 वर्षीय गणेेश 12वीं की परीक्षा में संगीत जैसे विषयों में सबसे अधिक नंबर पाकर टॉपर रहे हैं. ऐसे में जब आजतक संवाददाता ने जब गणेश से उनके सब्जेक्ट से जुड़े सवाल पूछे तो वे उन सवालों के जवाब देने में अक्षम रहे. उन्हें बेसिक सुरताल तक के बारे में पता नहीं. देखें आखिर वे अपने टॉप करने पर क्या कह रहे हैं...