जवानों की शहादत पर जहां देशभर में गम और आक्रोश है वहीं नेता इस पर बेतुके बयान देने से बाज नहीं आ रहे. पहले रक्षा मंत्री एके एंटनी ने विवादित बयान दिया फिर जेडीयू के एक नेता ये तक बोल गए कि आर्मी और पुलिस लोग शहीद होने के लिए ही ज्वाइन करते हैं. हालांकि दोनों ने ही अपने बयानों पर माफी मांग ली है.