लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने सुशील मोदी के बाद अब सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर विवादित बयान दिया है. लालू यादव की सुरक्षा घटाए जाने से तेज प्रताप का काफी नाराज हैं और उन्होंने पीएम मोदी को धमकी डाली है. जब उनसे लालू की सुरक्षा घटाने को लेकर सवाल किया गया तो तेज प्रताप ने कहा 'हम लोगों का आए दिन कार्यक्रमों में आना-जाना होता है, लालू जी भी कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेते ही रहते हैं, ऐसे में सुरक्षा वापस लेना हत्या कराने की साजिश है, हम इसका मुंहतोड़ जवाब देंगे, नरेंद्र मोदी जी की खाल उधड़वा देंगे'.