बिहार के मोकामा से निर्दलीय विधायक अनंत कुमार सिंह अब सांसद बनना चाहते हैं और उन्होंने मुंगेर से चुनाव लड़ने का ऐलान भी कर दिया है. वह कांग्रेस के टिकट पर मुंगेर से चुनाव लड़ेंगे, हालांकि इस बाबत उनकी कांग्रेस पार्टी से कोई बातचीत नहीं हुई है. अनंत सिंह का कहना है कि सांसद बनने के पीछे उनकी सबसे बड़ी इच्छा यह है कि वह हवाई जहाज में दिल्ली से पटना लगातार यात्रा करते रहें. उन्होंने कहा कि अगर किसी केस में उन्हें जेल जाना पड़ा तो अच्छा ही होगा क्योंकि इससे और भी भारी अंतर से जीत मिलेगी.