scorecardresearch
 
Advertisement

चुनाव आजतक: क्या है मगध का चुनावी मिजाज?

चुनाव आजतक: क्या है मगध का चुनावी मिजाज?

चुनावी यात्रा में हम आ पहुंचे है मगध... हिंदुस्तान की पुरानी शासन परंपरा का हिस्सा. बिहार के गौरवशाली इतिहास की दास्तां का केंद्र.  तो इस मगध के केंद्र पटना से शुरु करते हैं चुनावी सफर. पिछले लोकसभा चुनाव को प्रधानमंत्री मोदी ने चाय पर चर्चा पर गरमा दिया था.  हम आपको एक ऐसी चाय की दुकान पर ले जाएंगे, जहां मटके में चाय बनती है और कुल्हड़ में परोसी जाती है. इस चुनाव क्षेत्र का दायरा बख्तियारपुर तक जाता है, जिसका इतिहास 900 साल पुराना है। लेकिन अब इस इतिहास और उसके नाम को बदलने की गूंज इस चुनाव में सुनाई पड़ रही है.

On the electoral journey, we have reached Magadh. Magadh is the part of the old rule tradition and is the center of glorious history of Bihar. In the 2014 Lok Sabha election, PM Modi heated up the charcha over chai (conversation over chai). Today, we will take you to one such tea shop where tea is prepared in earthen pot (matke) and is served in earthen cups (Kullarh). The area of this constituency goes to Bakhtiyarpur, whose history is 900 years old. But now, the echo of changing the history and the name of the place is audible in this Lok Sabha election.

Advertisement
Advertisement