बिहार में बीजेपी और जेडीयू के बीच सीटों के बंटवारे का मसला सुलझ गया है. शुक्रवार को इस मुद्दे को लेकर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और जेडीयू अध्यक्ष नीतीश कुमार के बीच मुलाकात हुई. इस दौरान दोनों नेताओं के बीच लोकसभा में सूबे की बराबर सीटों पर चुनाव लड़ने पर सहमति बनी. देखें वीडियो.
BJP and its alliance partner in Bihar, the JD(U), will each contest next general election on an equal number of seats, Amit Shah said on Friday.