बिहार में मासूमों की मौत पर भड़का बवाल बढ़ता ही जा रहा है. छपरा में हुए मिड-डे मील हादसे को लेकर एक तरफ सियासत का पारा चढ़ा हुआ है तो दूसरी ओर आम लोग भी सड़कों पर उतर रहे हैं. छपरा से उठी विरोध की लपटें पटना तक फैल गईं. छपरा में लोगों ने पुलिस की गाड़ी फूंक डाली. पटना में आइसा और एनएसयूआई ने जोरदार प्रदर्शन किया. आइसा के कार्यकर्ताओं ने मिड-डे मील दफ्तर पर हंगामा मचाया तो एनएसयूआई ने पुतला फूंका.