मिड-डे मील से मौतों के मामले में बिहार के शिक्षा मंत्री पीके शाही ने कहा कि छपरा के जिस स्कूल में मामला हुआ है, वहां जिस तेल में खाना बनाया गया था, वह खराब था. उन्होंने बताया कि खाने में ऑर्गेनिक फास्फोरस पाया गया है. शाही ने इसे एक राजनीति साजिश करार दिया.