scorecardresearch
 
Advertisement

बिहार के विधायक अनंत सिंह का वीडियो जारी, बोले- पुलिस के सामने नहीं करूंगा सरेंडर

बिहार के विधायक अनंत सिंह का वीडियो जारी, बोले- पुलिस के सामने नहीं करूंगा सरेंडर

घर से एके-47 राइफल और बम मिलने के बाद फरार चल रहे बिहार के मोकामा से निर्दलीय विधायक अनंत सिंह का एक वीडियो सामने आया है. वीडियो में अनंत सिंह ये कहते हुए नजर आ रहे हैं कि उन्हें अदालत पर भरोसा है. वो जब भी हाजिर होंगे कोर्ट के सामने हाजिर होंगे पुलिस के सामने नहीं. वीडियो कहां से जारी किया गया है, इसका खुलासा नहीं हो पाया है. आप भी देखिए पूरा वीडियो.

Independent MLA Anant Singh, who went missing from his residence as police reached there to arrest him, has now released a video saying that he will surrender in front of the court in next 3-4 days. In the video, the Bahubali leader said that he did not flee due to the fear of being arrested. An AK-47 rifle was recovered from the ancestral house of controversial Bihar MLA Anant Singh during a raid. Watch Video.

Advertisement
Advertisement